KL Rahul was the top-scorer in Indian Premier League 2020 with 670 runs in 14 matches but questions were asked of his strike rate with Punjab Kings failing to get past the finish line on multiple occasions despite posting above-par totals. KL Rahul made a statement as early as his first outing of IPL 2021.
आईपीएल के चौथे मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के सामने थी नए कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स. इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की और दीपक हुड्डा ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेली.
#RRvsPBKS #KLRahul #HoodaSixes